ब्राउजर की आम समस्या सुलझाएगा गूगल सर्च

ब्राउजर की आम समस्या सुलझाएगा गूगल सर्च 

गूगल सर्च अक्सर एक साथ कई टेब्स ओपन रखते ह इनमे से किसी एक में हो रहे विडियो प्ले को बंद करने के लिए उन्हें सभी टेब्स को खोलकर देखना होता ह यूजर्स की इस मुश्किल को ध्यान में रखकर गूगल क्रोम, डेस्कटॉप ब्राउजर के लिए एक नया बटन लेकर आएगा ह जो म्यूजिक को पोज या प्ले करने की सुविधा देगा इस टेस्ट करने के लिए स्टेप्स फ़ॉलो करे -

सबसे पहले क्रोम अपडेट करे - 

सुनिश्चित करे की आपके पास लेटेस्ट 77 हो, क्रोम ब्राउजर में अपर राइट कार्नर पर 3 डॉट्स को सलेक्ट करके हेल्प में अबाउट गूगल क्रोम को सलेक्ट करना होगा , अगर यह कहता ह की क्रोम अप टू डेट ह तो इस सेक्शन को छोड़ सकते ह अब री लोंच पर क्लिक करे, अपना  काम सेव करे, क्योकि इससे आपको क्रोम टेब्स री स्टार्ट हो जाएगे, लेटेस्ट क्रोम वर्जन तेयार हो चूका ह और आप अगले स्टेप पर जा सकते ह


पॉज या प्ले बटन को इनेबल करना - 

क्रोम एड्रेस बार में chrome://flags/ सर्च करे और ग्लोबल मिडिया कंट्रोल सर्च करे, फिर दाई और ड्रॉपडाउन बॉक्स में इनेबल्ड को सलेक्ट करके री लोंच नाउ पर क्लिक करे , टूलबार के प्ले बटन से ऑडियो स्टार्ट व स्टॉप करे .

अब बटन को टेस्ट करे - 

ब्राउजर में youtube या स्पोटीफाइ  वेब प्लेयर साईट खोलकर कोई गाना या विडियो चलाए, इसे पॉज करने के लिए टूलबार में प्ले बटन पर क्लिक करे, स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आपको करंट विडियो या सोंग्स चलता हुवा दिखेगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ