SSO ID Kaise Bnaye SSO ID Kya Hai

    SSO ID Kaise Bnaye SSO ID Kya Hai 
how to make sso id

हेलो दोस्तो Welcome है आपका फिर से हमारे Blog पे आज हम बात करने वके है कि SSO id कैसे बनाये ओर SSO id क्या है SSO को हम आज details में जानेंगे तो चलिए बिना टाइम गवांए शुरू करते है
(राजस्थान के कुछ साथिये के लिए य Post बहुत ही उपयोगी होगी क्योंकि SSO id राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया एक Platform है जहां पर मुख्यतः आप लोग id बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है )
→आजकल Rajasthan सरकार द्वारा जारी सभी Jobs के लिए SSO id का होना अतिआवश्यक है इसलिए आप लोग हमारी इस post को अंत तक जरूर ध्यान से पढ़े🤗🤗
SSO ID क्या है ??🙄
SSO id बनाने से पहले आप लोगो को बता दु की SSO id क्या है और इसके फायदे क्या क्या है
SSO ID एक single Sign-On id है जो Users को Multiple Service देती है (राजस्थान सरकार को इस सराहनीय कार्य के लिए Smart Goverance अवार्ड द्वारा 2017 में सम्मानित किया गया)
SSO ID एक ऐसा Platform है जहां पर आप लोग कई विभागों के कार्य एक जगह कर सकते है और वो भी बिना E-Mitra की सहायता लिए हुए जिससे आप लोग अपना समय और पैसे दोनों बचा सकते है 😊😊

SSO ID के फायदे 👇
जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया जी समय और पैसे की बचत होगी लेकिन इसके साथ ही ओर भी इसके फायदे है जो मेने आपको यहां पर एक एक करके बताये है 👇👇👇
1. SSO Id का सबसे बड़ा फायदा है कि लोग यहां से E-Mitra का फायदा उठा सकते है
2.आप लोग इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई Govt. Jobs के लिए Apply कर सकते है (आजकल तो Apply करने के लिए SSO ID Login करना पड़ता है यानी कि SSO Id Compulsory हो गया है)
3.भामाशाह योजना में किसी भी परिवार को जोड़ने के लिए या उनकी ID Edit यानी छेड़छाड़ आसानी से कर सकते है ,
4. जन आधार कार्ड Download करने के लिए भी SSO Id का जोन जरूरी है(2020)
5. राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली Scholarship के लिए यहां से Apply कर सकते है
यहां पर मेने आप लोगो को SSO Id के कुछ फायदे बताये है लेकिन इसके बहुत से ओर भी फायदे है जो आप लोग id बनाकर प्राप्त कर सकते है (अभी वर्तमान समय मे SSO Id में लगभग 70 से भी अधिक Application उपलब्ध है ,Like चिकित्सा क्षेत्र ,कृषि क्षेत्र,शिक्षा क्षेत्र आदि)
मेरे हिसाब से SSO Id के बहुत सारे फायदे है इसलिए अभी के अभी ID बना लेनी चाहिए , तो फिर देर कीस बात की चलिए में आपको बताता हूं कि SSO Id कैसे बनाते है

SSO ID कैसे बनाते है ???
में आप लोगो को Step By Step बताऊंगा की SSO ID कैसे बनाते है ईसलिये आप लोगो से विनती है आप लोग कोई भी Step Skip नजे करें अन्यथा आपको किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
Step1. सबसे पहले आप अपने Mobile में या Computer में Search करें SSO ID  तो आप को सबसे उपर ही ऊपर Sso.rajsthan के नाम से Website मिल जाएगी उसपे Click करना है👇👇👇👇
sso kya hai
Step 2. फिर आप SSO Rajasthan के Website पर चले जायेंगे वहां पर आपको Login Id मांगेगा लेकिन आपको उसी के पास Registration नाम दिखाई देगा उसपर आपको Click करना है👇👇👇👇
Step 3. Registration पर Click करने के बाद आपको वहाँ पर बहुत सारे option आएंगे जैसे की आप Aadhar Card, या Google id या Facebook या भामाशाह या Jan aadhar मेंसे किसमें से id बनाना चाहते हो तो मेरा suggestion यही रहेगा कि आप वहां पर Aadhar Card पर Click करें 👇👇👇👇
SSO ID Bnate Kaise Hai

वहां पर जैसे ही आप आधार कार्ड पर Click करेंगे आपको वहां पर aadhar No मांगेगा वहां पर अपने Aadhar Card नो देने है

Step 4. Aadhar Card no वही दे जिनमे आपने अपने Mobile No. Verified करवाये हो मतलब  Aadhar Card Mobile नबर से Link हो Aadhar Card no. देने के बाद वहां पर 2 Option आएंगे एक OTP ओर दुसरा Biometric उनमे से आपको OTP वाला चुना है ओर OTP के नीचे दो Box है उनमें से सिर्फ ऊपर वाले पे  Tick कर दे👇👇👇
How to USe SSO ID


Step 5. OTP चुनने के बाद वहां पर Code मांगेगा आपके Mobile नो पर message आएगा उसमे जो 6 Digit के Code आएंगे वो आपको यहां पर देने होंगे

Step 6. जैसे ही आप वहां पर OTP डालेंगे तो आपका नाम वहां पर Show होने लगेगा आप चाहे तो उस नाम को Change भी कर सकते है वहां पर आपको 2 बार Password डालने है जो आप को याद रहे वो Password डाल दे अपने मन से कोई भी password फिर आपको Register पर Click करना है
Step 7.. जैसे ही आप Register पर Click करोगे आपके सामने आपकी id बनकर आजायेगी कर उसमें लिखा होगा कि आपकी id password आपके Mobile नो पे भेज दिया है  वहां पे OK दबा दे
Step 8. फिर आप Conferm करने के लिए Vaps से SSO Website पर जाए और अपनी id लगाकर Login कर के देख ले कि आपकी id बनी है या नहीं😊😊😊🤗🤗

बस इतना आसान है SSO id बनाना कैसा लगा हमारा तरीका नीचे Comment Box में जरूर बताकर जाए और कोई भी सवाल हो तो पूछ लें Comment में 

      आपका धन्यवाद की आप हमारी Website पे आये 😁😁😀😀

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ