कोरोना वायरस के बारे में जानें – Know about coronavirus in Hindi

दोस्तों आज कल ये नाम काफी सुर्खियों में है इस वायरस की चपेट अब तक 7083 से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं ये वायरस अभी चीन में अपने पांव फैला रहा है तो आइये जानें कोरोना वायरस के बारे में।

Know about coronavirus

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पर कहर जारी है जो लोग मीट मछली के अलावा अलग-अलग तरह का मांस अंडे खाते रहे और मांस के लजीज इस तरह की चीजों के शौकीन है उनके लिए यह शराब से कम नहीं है लोग समझ पाते हैं कि यह रोग पहले ही फैल चुका था आज यह रोग चीन में नहीं बल्कि पूरे देश में देखा जा रहा है।


यह मौत का नया रूप बनकर सामने आया चीन के अंदर जब सबसे पहले मौत हुई तो इस वायरस का पता चला जांच की और इसकी पहचान की कोरोना वायरस चीन से सिंगापुर फिर इंडोनेशिया सऊदीअरब तिब्बत ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका अमेरिका में पहुंच चुका है भारत में करोना प्रभावित छात्र की पुष्टि हो चुकी है जो वाहन शेयर से केरला पहुंचा था उसे अस्पताल भर्ती किया कोरोना वायरस के कारण 23 साल की उम्र में मौत की घाट उतर गया।

मलेशिया की अस्पताल में चीन में इससे भयानक डराने वाली बात है वाहन शहर वहां का सबसे बड़ा मीट मार्केट जहाँ सभी तरह के पशुओं और सभी तरह के मांस बिकते है आज इस महान ट्रांसपोर्ट तो पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

चीन के अंदर पूरे मार्केट बंद कर दिए गए चीन के अंदर हर तरह का मांस बना कर खाते हैं चीन के अंदर चीटियों का भी मांस खाते हैं और बेचते हैं आज चीन खतरे में यह किसी इंसान ने नहीं किया जिस तरह की आदतें चीन के लोगों में पाई जाती है उन्होंने ही इस रोग का शिकार बना दिया चीन से इसकी सप्लाई पूरे देश में हो गई।


भारत के एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है कि कोई बार देश का भारत में तो नहीं आ रहा सबसे पहले 31 दिसंबर 2019 को चीन ने बताया किसी बीमारी के बारे में बताया 1 जनवरी 2020 इस बीमारी की वजह जानवरों के से निकली वाहन शहर में मरीज मिलने पर चीन के मार्केट मीट मार्केट को भी बंद कर दिया गया 9 जनवरी जानलेवा वायरस घोषित किया जिसका नाम कोरोना वायरस नाम दिया पुष्टि भी हो गई इस वायरस से चीन के अंदर 170 लोगों की मौत हो चुकी और 7083 लोग अभी बीमार है इससे सर्दी जुकाम मांसपेशियां शिकायत होती है सर दर्द होता है साथ में बुखार भी होता है यह सब होने से मृत्यु तक भी हो जाती है चीन के अंदर एयरपोर्ट पर जांच की जाती है चीन के 700 छात्रों को भारत बुलाया जा रहा है।

वाहन शहर तो पूरी तरह से वीरान हो चुका है चीन के रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है क्योंकि इसलिए इसको बंद किया गया कि इस रोग को हर जगह ना फैलाएं मांस मछली ना खाएं सर्दी जुकाम होने पर जांच कराई साबुन से हाथ साफ करें गंदगी से बचें आज इंसान की गलत आदत होने के कारण खुद रोग से जुड़ रहे समुद्र के भीतर रहने वाले प्राणियों को खाकर नष्ट कर रहा है इंसान चीन के लोगों ने सांप को भी नहीं छोड़ा चीन के लोग मासूम जानवरों को खा रहे हैं यह नई बीमारी इंसान को सबक दे रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ