Baba Ka Dhaba Biography

 बाबा का ढाबा मालवीय नगर दिल्ली


तो कैसे हो दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को पता है की आज एक दो दिन से सोशल मीडिया पे एक हैश टैगट्रेंड कर रहा है और एक विडियो भी है साथ में #BabaKaDhaba सोशल मीडिया पे आखिर ये ट्रेंड क्यों कर रहा है क्या इसके पीछे की कहानी है कैसे इसकी शुरुवात हुई तो आपको बता दें की एक विडियो ट्रेंड हुआ उसके बाद कैसे 24 घंटो के अंदर अंदर वो कहानी बदली आप ये देख रहे है जो आप ये ढाबा देख रहे है फोटोज में जो फ़ूड स्टाल देख रहे है दरअसल ये एक बुजुर्ग दम्पति के द्वारा चलाया जाता है और किसी ने इन दोनों का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था और लोगों से यहाँ जाने की अपील की थी और जैसे ही ये हैश टैग #BabaKaDhaba चालू हुआ 24 घंटो के अंदर अंदर लोगो ने वह जाना शुरू कर दिया.

Guys Dekho Sbse Pahle Inka Video ( Gaurve Wasan ) Ne Bnaya Jo ek Food Vloggeer hai Unke Channel.Ka Naam ( Sawad Official ) hai Unhone Apne Instagram Account Pe Bhi Y Video dala To instagram se logo ne Video Share Kr diya Or Bade Bade Memes Page valo Ne Videos Viral lr diya Slute hai Yaar😍😍

सोशल मीडिया की ताक़त से आप 24 घंटो के नादर अंदर इस ढाबे की बदली हुई दूसरी तस्वीर देख रहे है पहली तस्वीर वो जब यहाँ कुछ नही था जो की पहला विडियो आया था जिस में लोगो से कह गया था की आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करो और कोशिश करें यहाँ जाकर इन लोगो की मदद करने की. तो अब देखिये बाबा का ढाबा दरसल अब एक मुहीम बन चुकी है और ये मुहीम शुरू हुई एक विडियो के वायरल होने के कारण चलिए अब आप इस मामले की पूरी रिपोर्ट देखिये.

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की ये विडियो एक बुजुर्ग दम्पति का है जो की दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चलाते है लेकिन कोरोना काल में इन के ढाबे पर कोई खाना खाने नही आता जिस से वो काफी दुखी थे, जरा देखिये ये विडियो बाबा की आँखों में आंसू नज़र आ रहे है जो की उन की मुफलिसी को ब्यान करती है बार इसके बाद क्या था बुजुर्गो का ये रोता हुआ विडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही अपलोड हुआ  देखते ही देखते ये विडियो वायरल हो गया और ट्विटर पर #BabaKaDhaba ट्रेंड करने लगा और वैसे ही आज यानि की 8 तारिख को लोग सुबह सुबह इस ढाबे पर स्वाद चखने पहुँच गये और लोगो की इनती यहाँ भीड़ पहुंची है की अब बाबा के पास वक़्त ही नही बचा.



अब कल तक जो बाबा का ढाबा पे कोई नही आता था आज यहाँ पर लाइन लगी है बहुत लोगो को कोई विडियो बनाने आये है कोई वहा उनको मास्क देके जा रहा है कोई उन को पैसे देके जा रहा है और तो और न्यूज़ वाले भी वहा बहुत से  पहुँच चुके है.

बाबा की जुबानी 

बाबा का कहना है की लॉक डाउन से पहले वो महीने के 4 या 5 हजार रूपये कर लेटे थे लेकिन जब से लॉक डाउन लगा तो उनका धंधा ठप हो गया और लेकिन अब विडियो वायरल होने के बाद बाबा का कहना है की कल तक जो खाना उनको बचा के घर लेके जाना पड़ता था अब कुछ नही बच रहा है एक विडियो ने उनकी लाइफ बदल दी है.


सोशल मीडिया की ताक़त (Power of Social Media)

आप सभी को बता दें की इस विडियो के वायरल होते ही क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड के लोगो ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और कुछ हमारे इंडिया के बड़े जाने मने यूट्यूबर ने भी कुछ मेसेज शेयर किया,
इन बड़े बड़े सितारों के ट्विट के बाद तो बाबा के ढाबा पर ग्राहकों का मेला सा लग गया बाबा का ढाबा एक गरीबी से उभरने की एक मुहीम बन चूका है किसी के आंसू पोंछने के लिए दिल्ली की जनता कोरोना काल में भी पूरी सावधानी के साथ उनके ढाबे का जायेका लेने के लिए पहुंची हुई है जो ये साबित करता है की सोशल मीडिया में बहुत ताक़त है इतनी ताक़त की ये किसी की भी एक दिन में ज़िदगी बदल सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ